सूरतगढ़: बिश्नोई मंदिर से भाटिया आश्रम की जांगल जात्रा शुरू, पर्यटन से रोजगार वृद्धि का देंगे संदेश, 2 दिन तक करेंगे भ्रमण
सूरतगढ़ के भाटिया आश्रम द्वारा विश्व पर्यटन दिवस पर शनिवार को 2 दिवसीय जांगल जात्रा शुरू की गई। यह जात्रा बिश्नोई मंदिर से रवाना हुई। जो श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ जिले की ऐतिहासिक धार्मिक धरोहरों को पर्यटन से जोड़ने का संदेश देगी। आश्रम के शार्दुल सिंह ने शाम के समय इसकी जानकारी दी। भाटिया के मुताबिक रोजगार वृद्धि के लिए पर्यटन थीम पर यह जात्रा निकाली जा रही है।