बहादुरगढ़: गांव नूना माजरा के पास मिले शव मामले में सदर थाना पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया
बता दें कि गांव नूना माजरा के पास एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की पहचान करीब 50 वर्षीय अनिल बस्के के रूप में हुई थी। जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और एच.एल. सिटी के पीछे बन रहे फ्लैट में दिहाड़ी मजूदरी करता था। अनिल का शव सडक़ निर्माण में काम आने वाले डस्ट के पास मिला था। उसके सिर, नाक व मुंह पर चोट के निशान थे। आंशका जताई जा रही थी कि शायद वह ठोकर लगकर ग