भानपुरा: राधा कृष्ण होटल के पास खड़ी सीएम राइस स्कूल की बस में घुसा अजगर, वन विभाग ने सुरक्षित निकाला
बीती रात भानपुरा क्षेत्र में एक भयावह घटना सामने आई। गांधी सागर रोड स्थित राधा कृष्ण होटल के पास खड़ी सीएम राइस स्कूल की बस में अचानक एक अजगर घुस गया। बस के आसपास मौजूद लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम और वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।