शेरघाटी: सब्जी मंडी में मिला अज्ञात बच्चा, थाने में दी गई सूचना
Sherghati, Gaya | Oct 27, 2025 शेरघाटी शहर के सब्ज़ी मंडी स्थित चंद्रकांता होटल के सामने एक अज्ञात बच्चा अपने माँ-बाप से बिछड़ कर रोते हुए पाया गया। बच्चे को देख आसपास मौजूद कुछ महिलाओं ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल शेरघाटी थाना को इसकी सूचना दी। पुलिस द्वारा बच्चे को थाने लाया गया है और उसकी देखरेख की जा रही है। शेरघाटी थाना प्रभारी ने सोमवार को दोपहर 12 बजे बताया कि बच्चे के परिजनो