अनूपपुर: कोयला माफियाओं का आतंक: बदरा निवासी पर हमला, जान से मारने की धमकी
भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइन दफाई बदरा में रहने वाले जीवन प्रसाद को सोमवार की शाम लगभग 4 बजे कोयला माफियाओं के तांडव का शिकार होना पड़ा। जीवन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि रोजाना कोयला चोरी कर माफिया इस मार्ग से गुजरते हैं और तेज रफ्तार से निकलते हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो माफियाओं ने एकजुट होकर उस पर हमला कर दिया।