सोनो: गोला वाली मां काली प्रतिमा का भव्य विसर्जन, जयकारों से गूंज उठा पूरा क्षेत्र
Sono, Jamui | Oct 21, 2025 मंगलवार की शाम सात बजे गोला वाली मां काली प्रतिमा का विसर्जन भक्तिभाव और उल्लास के माहौल में किया गया। मंदिर परिसर से निकली विसर्जन शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। मां काली के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। यात्रा चकाई मोड़, प्रखंड कार्यालय, जयप्रकाश चौक, सब्जी मार्केट, नीचे बाजार और लाहेरी टोला होते हुए नवा