मेहरमा: मेहरमा प्रखंड के मधुरा ग्राम पंचायत में फिरोज का मिट्टी का घर धराशायी
Meherma, Godda | Nov 8, 2025 मेहरमा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मधुरा में फिरोज का घर जो है मिट्टी का था धारा शाही हो गया इसके बाद परिवार खुले आसमान में जीने को था मजबूर जब इस बातका पता चला तो पूर्व जिला परिषद जुली कुमारी के पति पंकज कुमार अतुल के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई गई