रुन्नी सैदपुर: तिलक ताजपुर में बागमती नदी पर बने बांध में रिसाव की मरम्मत का कार्य शुरू
सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के तिलक ताजपुर में बागमती नदी पर बने बांध पर रिसाव शुरू हो गया बागमदी विभाग के अधिकारी तथा स्थानीय के सहयोग से रिसाव को बंद करने के लिए मरम्मत प्रारंभ शुरू कर दिया गया है।