जगतदेव में फुल्की के ठेले पर युवक से तीन आरोपियों ने की मारपीट, शिकायत लेकर पहुंची मां भी पीटी, अस्पताल में भर्ती
सतना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जगतदेव निवासी युवक को फुल्की के ठेले पर तीन आरोपियों ने की मारपीट,मारपीट की शिकायत लेकर पहुंची मां को आरोपियों की बहनों ने लात घुसो से की मारपीट, जिला अस्पताल में भर्ती, इलाज है ज़ारी, मारपीट में घायल युवक की मां प्रीति रजक ने बताया, मेरा पुत्र गुरुवार को गुरुद्वारा के पास फुलकी के ठेले पर खाने के लिए गया था, तभी तीन आरोपियो