सबलगढ़: हॉस्पिटल में डॉक्टर न मिलने से गर्भवती महिला की मौत, परिजनों का हंगामा
सबलगढ़ के सिविल होस्पीटल मे आज एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है दरसल डॉक्टर होस्पीटल में ना मिलने से महिला को ऊपचार नही मिला महिला को परिजन वापस घर लायें लेकिन महिला को दिक्कत हुई तो परिजन फिर होस्पीटल लेकर पहुचें लेकिन ऊपचार नही तो महिला की मौत हो गई वही परिजनों ने होस्पीटल में जमकर हंगामा किया पुलिस ने मामला शांत करवाया