भोगनीपुर: गौर में खेलने के दौरान लोहे के जिंगले में आ रहे करंट की चपेट में आकर किशोर हुआ घायल, सीएससी में किया गया उपचार
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गौर गांव निवासी राहुल पाल ने बताया कि पुत्र दीपांशु सिंह शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे घर में खेल रहा था। तभी लोहे के जिंगले में आ रहे करंट की चपेट में आकर घायल हो गया। किशोर को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लाया गया। जहां पर किशोर का उपचार किया गया है।