सिरसागंज: थाना नसीरपुर क्षेत्र में गांव फतेहपुर कर्खा के पास झाड़ियों से पुलिस ने एक अभियुक्त को दबोचा, अवैध असलाह बरामद
फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को पकड़ा है। शनिवार को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पवन कुमार पुत्र सत्यप्रकाश को फतेहपुर कर्खा के पास झाडियों से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर जिन्दा कारतूस के साथ बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।