सम्राट भवन बैदराबाद में भाकपा माले के ग्रामीण व नगर कमिटी का कार्यकर्ता कन्वेंशन राज्य कमेटी सदस्य कामरेड रविंद्र यादव की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य वक्ता कामरेड महानंद सिंह ने भाजपा-जदयू सरकार पर गरीबों पर बुलडोजर चलाने, मनरेगा समाप्त कर 12 करोड़ मजदूरों की हकमारी करने और श्रम संहिता से बंधुआ मजदूरी थोपने का आरोप लगाया।