गोमिया: गोमिया-आईईएल मुख्य सड़क पर होटल प्रभात के पास बाइक और कार की टक्कर, दो घायल, गाड़ियों के उड़े परखच्चे
Gumia, Bokaro | Oct 19, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के गोमिया-आईईएल मुख्य सड़क स्थित होटल प्रभात के समीप रविवार रात लगभग 9 बजकर 11 मिनट में एक बाइक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में जहां एक ओंर जहां कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं दूसरी ओंर बाइक सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में एक घायल युवक का पैर बुरी तरह टूट गया है।