अनूपपुर: कलेक्ट्रेट कॉलोनी में निकला रसेल वाइपर सांप, सर्प प्रहरी ने किया रेस्क्यू
अनूपपुर की कलेक्ट्रेट कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब कमरे नंबर H3 में एक ज़हरीला रसल वाइपर सांप देखा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत सर्प प्रहरी छोटे लाल यादव को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया।छोटे लाल यादव ने बताया कि रसल वाइपर अत्यंत जहरीला सांप होता है, जिसकी एक बाइट भी जानलेवा साबित हो सकती है।