वल्लभनगर: भटेवर में प्रसिद्ध लोकनृत्य गवरी के समापन के बाद कलाकारों का सम्मान किया गया
उदयपुर जिले के भटेवर में प्रसिद्ध लोक नृत्य गवरी के समापन के बाद कलाकारों का समाजसेवियों एवं युवाओं द्वारा शुक्रवार शाम 6 बजे स्वागत सम्मान किया गया। दरसल भटेवर में प्रसिद्ध गवरी का वलावन समापन कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। इस समापन कार्यक्रम में वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी के आने की संभावना थी। विधायक को आवश्यक कार्य होने के कारण शामिल नही हुए।