विजयनगर: बिजयनगर में चोर हुए बेखौफ, राजनगर में सुनसान मकान में की चोरी, दिगंबर जैन मंदिर के ताले तोड़कर चोरी का किया प्रयास
बिजयनगर में राजनगर इलाके में चोरों ने सुने मकान में चोरी की,रविवार सुबह 8 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर मौका मुआयना किया।चोर नगदी व कीमती सामान चोरी कर ले गए।चोरों ने सथाना बाजार में दिगंबर जैन मंदिर में भी ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया।घटना CCTV में कैद हो गई।घटना से व्यापारियों और आमजन में पुलिस के खिलाफ गहरा आक्रोश देखा गया।