गोमिया: हजारी मोड़ अंडरपास के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक घायल
Gumia, Bokaro | Oct 20, 2025 गोमिया-बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के बीच स्थित हजारी मोड़ अंडरपास के समीप सोमवार को मालगाड़ी के चपेट में आने से एक 38 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। समय लगभग साढ़े पांच बजे बताया गया कि घायल को उपचार के लिए गोमिया सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीरता को देखते हुए बोकारो सदर रेफर कर दिया है।