नैनीताल: रोटरी क्लब के नेतृत्व में नैनीताल में बड़े स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया
रोटरी क्लब के नेतृत्व में नैनीताल में एक बड़े स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन होटल और चिड़ियाघर रोड के आसपास की सफाई का जिम्मा उठाया,जबकि रामलीला समूह को बोट हाउस,एलसेम स्विमिंग कोर्ट,ठंडी सड़क और अरोमा होटल का क्षेत्र सौंपा गया।संवाल स्कूल ने अपने निर्धारित मार्ग की सफाई की, हीं सैनिक स्कूल के छात्रों ने अपने विद्यालय से ऊपर तक के क्षेत्रों मे सफाई की।