रामनगर थाना क्षेत्र स्थित चंदनापुर मोड पर वर्मा बीज भंडार में अज्ञात चोरों ने सोमवार/ मंगलवार की रात ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की। वर्मा बीज भंडार के मालिक अंकुल वर्मा ने आज मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे बताया कि पेस्टिसाइड केमिकल और अन्य कृषि सामग्री के लगभग 150 गत्ते चोर चुरा ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।