लौकही: लौकही बाजार में अर्धसैनिक बलों के साथ प्रखंड व पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकही बजार में लौकही प्रखंड व पुलिस प्रशासन के द्वारा बुधवार कि शाम छ बजे फ्लैग मार्च निकाला। केंद्रीय बलो के साथ लौकही थानाध्यक्ष गौरव कुमार बीडीओ व सीओ भी फ्लैग मार्च में शामिल हुआ।