नरवर: सिंध नदी पुल के पास गोदाम में निकला काला नाग, लोगों में अफरा-तफरी, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
नरवर मगरोनी सिंध नदी के पुल पास गोदाम मे शनिवार शाम 4 बजकर 30 मिनिट पर एक काला नाग आकर गोदाम मे रखी मूंगफली के बोरियो मे घुस गया,जैसे ही कर्मचारियों ने मूंगफली को हटाया तो काले नाग ने फुसकार मार दी ,कर्मचारी ने ज़ब नाग को देखा तो उसके होस उड़ गए जैसे ही कर्मचारी ने अन्य साथिओं को बताया तो गोदाम मे अफरा तफरी मच गई,इसके बाद इसकी सूचना नरवर के सर्प मित्र सलमान पठ