मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा वचन पत्र अनुरूप किसानों से इन दिनों समर्थन मूल्य में नागौद एवं उंचेहरा ब्लॉक में धान क्रय किया जा रहा है।किसान अपनी धान खरीदी केंद्रों में बेच चुके है।लेकिन किसानों का भुगतान 17 दिसंबर से रुका हुआ है।उपार्जन केंद्रों में धान विक्रय करने के बाद किसान परेशान है।सतना कलेक्टर से ध्यान देते हुए रुका भुगतान दिलाने किसानों ने की मांग।