साईं खेड़ा: ग्राम पंचायत पिठवानी में राघव अहिरवार मित्र मंडली ने गायों को पट्टी बांधी, दुर्घटनाओं से बचाव का किया प्रयास
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत साईंखेड़ा विकासखंड में आने वाली ग्राम पंचायतग्राम पिठवानी के .राघव.अहिरवार मित्र मंडली द्वारा गायों को चमकीली पट्टी बांधी है, जानकारी मुताबिक रात्रि में उनका एक्सीडेंट ना हो उसको लेकर गले में चमकीली भट्टी बांधी हमें जानकारी दी गई अच्छे कार्य की नागरिक प्रशंसाकर रहे। गुरुवार रात्रि में हमें जानकारी दी गई ।