चकरनगर: भरेह क्षेत्र के गढ़ाकासदा गाँव में ठंड लगने से 16 वर्षीय बेटे की मौत, वियोग में पिता ने भी तजें प्राण, गाँव शोक में डूबा
इटावा जनपद की तहसील चकरनगर के गढ़ाकासदा गांव में पुत्र वियोग में पिता ने भी प्राण तज दिए। बेटा को जल प्रवाह कर पहुंचे स्वजन सहित रिस्तेदारों ने पिता का भी अंतिम संस्कार किया। पिता पुत्र की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। उक्त घटना को लेकर एसडीएम ने जांच कराने की बात कही। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे अंतिम संस्कार किया गया