कौंच: असूपुरा-जगनपुरा रोड पर नहर की माइनर में गिरने से मोपेड सवार बुजुर्ग की हुई मौत, बुजुर्ग दर्द का तेल बेचने निकला था
Konch, Jalaun | Nov 27, 2025 कैलिया थाना क्षेत्र में असूपुरा-जगनपुरा रोड पर गुरुवार सुबह 9 बजे नहर की माइनर में गिरने से मोपेड सवार बुजुर्ग की मौत हो गयी, वही गड्ढा बचाने के चलते मोपेड सवार बुजुर्ग असंतुलित होकर नहर में जा गिरा, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है, वही बताया गया कि मोपेड सवार बुजुर्ग दर्द का तेल बेंचने के लिए ग्रामीण इलाकों में निकल था।