रानीश्वर: मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर में शिक्षक दिवस मनाया गया
बुधवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसप मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर में मनाया गया शिक्षक दिवस। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नव कुमार पाल की अध्यक्षता मे शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया l ड्रा. रूपम कुमारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सेम 4 की परीक्षा और छुटटी के कारण शिक्षक दिवस कार्यकय आयोजन नही हो पाया था, छात्र छात्रा ने एक प्रण लेकर शिक्षक दिवस...