सतबरवा प्रखंड के रांकीखुर्द गांव के मंगरबांध टोला में शुक्रवार दोपहर 4 बजे तक औरंगा बांध विरोधी संघर्ष मोर्चा के नेता ठकुराई स्वर्गीय अजेंद्र नारायण सिंह की प्रतिमा अनावरण तथा तोरण द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन उनके अनुज ठकुराई प्रदीप नारायण सिंह ने पूजा पाठ के उपरांत किया।