लोटियाना में बड़ा हादसा, महिला करंट से झुलसी, समय पर एंबुलेंस नहीं मिली, निजी वाहन से पहुंचाई गई अस्पताल
Badnor, Ajmer | Sep 14, 2025
बदनोर लोटियाना गांव में रविवार दोपहर 1 बजे को बड़ा हादसा उस समय हो गया जब सकू देवी (40) पत्नी रणजीत सिंह पेड़ से डाली काटते समय अचानक मुख्य बिजली लाइन की चपेट में आ गई। करंट लगने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच आपात स्थिति में एंबुलेंस के अभाव में मरीजों को निजी वाहनों या हाथों में उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है