सोनो: ठाड़ी पंचायत के विभिन्न गांव में भाकपा माले ने चलाया जन संवाद अभियान
Sono, Jamui | Feb 24, 2024 भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन ठाढी पंचायत के झगरमारन, विशोदह टोला, पिपराटांड,परासटांड,खुटमो,बेंदरा,बाराटांड समेत दर्जनों गांवों में भाकपा माले द्वारा आयोजित जनसंवाद अभियान कार्यक्रम में दौरा चकाई प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय एवं बासुदेव हांसदा के नेतृत्व में चलाया गया.