इचाक: काली पूजा व सोहराय महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया
काली पूजा व सोहराय महोत्सव मनाने का निर्णय प्रखंड के जोगी बागी डीह मे स्थित काली बाड़ी मंदिर में काली पूजा एवं सोहराय महोत्सव का आयोजन किया जायेगा आयोजन समिति ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 20 अक्तूबर को संध्या आरती एवं काली पूजा से होगा. 21 अक्तूबर को महाभोग वितरण का आयोजन किया जायेगा।