गोइलकेरा: नंदपुर गांव में भारी बारिश से एक व्यक्ति का मिट्टी का घर गिरा, पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की
कराईकेला पंचायत के नंदपुर गांव में एक व्यक्ति का मिट्टी का घर गिर गया। इसकी जानकारी पीड़ित परिवार के सदस्यों ने शनिवार दिन के दो बजे दी। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति टूना जोंको ने कहा कि बारिश के कारण उसका घर गिर गया। इससे अब रहने की समस्या आन पड़ी है।