भीमपुर: खामापुर में दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में हरदा जिले के प्रतिभागी देवेन्द्र को किया गया सम्मानित
Bhimpur, Betul | Sep 22, 2025 आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र खामापुर में प्रतिवर्ष होने वाली दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन इस बार भी किया गया। विशाल दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में बैतूल जिले सहित हरदा महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने भाग लेकर जोर आजमाइश दिखाई। वहीं इस प्रतियोगिता में हरदा जिले के प्रथम विजेता रहे देवेंद्र बिश्नोई को दंगल कुश्ती प्रतियोगिता कमेटी द्वारा 11 देकर पुरस्कृत किया।