परसा: बनौता मुकुंद गांव से मारपीट मामले में पांच नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
Parsa, Saran | Jun 3, 2025 छपरा सदर अनुमण्डल अन्तर्गत परसा थाना क्षेत्र के बनौता मुकुंद गाव में छापेमारी कर मारपीट के मामले पाँच अभियुक्त को मंगलवार के सुबह 10 बजे गिरफ्तार करते हुए भेजा जेल.,गिरफ्तार नामजद अभियुक्त सनी कुमार विनोद कुमार सूरज कुमार बादल कुमार रौशन कुमार बताया जाता है.