हनुमानगढ़: एडीजे कोर्ट द्वितीय ने दंपती को बंधक बनाकर जेवर लूटने वाले पारदी गिरोह के 3 जनों को सुनाया 10 साल का कारावास
दंपती को बंधक बनाकर लाखों रुपए के जेवरात तथा नकदी लूटने के मामले में एडीजे द्वितीय हनुमानगढ़ लतिका दीपक पाराशर ने गुरुवार को पारदी गिरोह के तीन जनों को दोषी करार दिया। तीनों को दस-दस साल कारावास की सजा सुनाई। जबकि इस प्रकरण में एक आरोपी फरार है और एक की विचारण के दौरान मौत हो चुकी है। राज्य की ओर से अपर लोक अभियोजक द्वितीय सुमन झोरड़ ने पैरवी की।