उनियारा: अलीगढ़ के उनियारा मार्ग पर गाय को बचाने के चक्कर में एक कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
Uniara, Tonk | Oct 14, 2025 अलीगढ़ के उनियारा मार्ग पर एक कार गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। मंगलवार को शाम 6 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार टोंक से सवाईमाधोपुर की और जा रही कार के आगे गाय आ जाने पर कार अनियंत्रित होकर पलट कर गड्डे में गिर गई। कार में सवार सवाईमाधोपुर चिकित्सालय में कार्यरत डॉ भी थी। लेकिन दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ।