कांठ के गांव खूटखेड़ा में जगह-जगह गंदगी देखने को मिली खूटखेड़ा गांव के व्यक्तियों ने मीडिया से बात करने पर बताया कि गांव के प्रधान साजिद गांव में कोई भी कार्य नहीं कर रहे हैं जिसके कारण गांव में माता चामुंडा देवी स्थल शनि देव मंदिर और भी कई जगह गंदगी देखने को मिली गांव के व्यक्तियों ने बताया कि शिव मंदिर पर लगा सरकारी नल 4 महीने से खराब पड़ा है।