छत्तरगढ़: आरडी 465 दामोलाई जीएसएस में करंट लगने से एफआरटी के कर्मचारी की मौत, परिजनों ने किया धरना
छतरगढ़ थानाक्षेत्र के आरडी 465 दामोलाई जीएसएस में करंट लगने से कर्मचारी की मौत हो गई। कर्मचारी की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के आगे धरना लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करवाया जा रहा था। ओर लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गई। मृतकों के आश्रितों को संविदा पर नौकरी ओर मुआवजे की मांग की जा रही है।