थानेसर: गांव मुनियारपुर में आदमखोर कुत्तों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को नोच डाला, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल
सीएम सिटी लाडवा के गांव मुनियारपुर में आदमखोर कुत्तों का आतंक कई वर्षों से जारी है।गांव की मेन सड़क पर सेकड़ो आदमखोर कुत्ते है। जिला प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद सीएम सिटी में आदमखोर कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। गांव मुनियारपुर में कई दर्जनों लोगों को आदमखोर कुत्ते अपना शिकार बना चुके है।और बीते कल गांव के देव कुमार को कुत्ते ने काट लिया है।