रुद्रपुर: बरार कॉलोनी में बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया, दो घरों से पकड़ी गई बिजली चोरी, दर्ज कराया मुकदमा
बरार कॉलोनी में बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर दो घरों से बिजली चोरी की पकड़ी और कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआई नवीन बुधानी के द्वारा शुक्रवार दोपहर 3:30बजे जानकारी देते हुए बताया बिजली विभाग की उपखंड अधिकारी अन्नू अरोरा की तहरीर के आधार पर बरार कॉलोनी निवासी प्रदीप सिंह और मनजीत कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।