जांजगीर की चांपा पुलिस ने नाबालिग लड़की से रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी रेशम उर्फ गोलू यादव को धोबीपारा से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने 11 अगस्त को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कही जा रही थी. तभी रेशम उर्फ गोलू यादव के द्वारा पीड़िता से रास्ता रोककर बेइज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ किया।