शाहजहांपुर: गांव रामापुर में गन्ने के खेत में मिला मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया पकड़
शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के रामापुर गांव में रविवार को एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दिया। मगरमच्छ को देखते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। पुलिस तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन वन विभाग की टीम नहीं आई। इसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही कार्रवाई करने का निर्णय लिया।