कनवास: कनवास में आयोजित सेवा शिविर में मंत्री नागर ने बांटे प्रमाण पत्र, मौके पर कराए समाधान
Kanwas, Kota | Sep 17, 2025 ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे कनवास की ग्राम पंचायत मामोर और बालूहेड़ा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों में भाग लिया। शिविरों में मंत्री नागर ने आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनका निस्तारण कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।