गाज़ीपुर: नन्दगंज थाना क्षेत्र के तुरना गांव में चारपाई पर मिला एक वृद्ध का शव, गांव में मची सनसनी
गाजीपुर के नन्दगंज थाना क्षेत्र के तुरना गांव में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब खेत में चारपाई पर एक वृद्ध का शव खून से लथपथ मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी 65 वर्षीय केदार प्रजापति के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात वह अपने खेत के पास लगी मशीन पर सोने गए थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके बाएं कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी।