सितारगंज: मलपुरी पेट्रोल पंप के पास साइकिल समेत घायल अवस्था में युवक मिला
मलपुरी पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध अवस्था में मिला युवक। फोन पर उसके बड़े भाई को सूचना दी। बड़े भई राजकुमार ने बताया कि ग्राम सरकडा अपने घर से पेट्रोल पंप पर ड्यूटी पर साइकिल से निकले थे पेट्रोल पंप पर सफाई कर्मी का कार्य करते थे।किसी ने फोन पर अवगत कराया कि यहां पर आकाश कुमार सन ऑफ ओमप्रकाश उम्र 30 वर्ष घायल अवस्था मे पड़े हैं।