बड़वारा: बड़वारा विकासखंड के ग्राम नन्हवारा खुर्द में श्रमदान से हुआ बोरी बधान
Badwara, Katni | Jan 11, 2026 बड़वारा के बसाड़ी सेक्टर क्रमांक 04 के नन्हवारा खुर्द मे नवीन गठित प्रस्फुटन समिति के सदस्यों की सहभागिता व नवांकुर संस्था प्रमुख हरभगत सिंह के सहयोग से 65 बोरियों का बोरी बंधान कार्य किया गया,यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में जिला समन्वयक डॉ.तेज सिंह केसवाल के दिशा-निर्देशन एवं ब्लॉक समन्वयक नंदिनी वाटिया के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।