तमकुही राज: दीपावली की रात टीवी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
सेवरही के मालवीय नगर वार्ड में दीपावली की रात प्रभुनाथ गुप्ता की टीवी रिपेयरिंग दुकान में भीषण आग लग गई। लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट या पटाखों की चिंगारी बताया जा रहा है। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक मदद की मांग की गई है।