मेरठ: मेरठ के जाग्रति विहार में वन विभाग ने पकड़ा अजगर, छात्र नेता ने दी सूचना, कल से चल रहा था सर्च ऑपरेशन
Meerut, Meerut | Dec 14, 2025 मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन क्षेत्र में सराय काजी के पुल के पास शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा अजगर देखा गया था, इसके बाद छात्र नेता विनीत चपराणा द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दी गई थी। आज दोपहर लगभग 2 बजे टीम द्वारा उसी क्षेत्र से अजगर का एक बच्चा पकड़ा गया।