सीतामऊ: ग्राम बिल्लोद पुलिया से पुलिस ने ब्रेजा कार में 300 किलो अवैध मछली के साथ आरोपी को पकड़ा
मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बिल्लोद पुलिया से आरोपी राजू उर्फ राजा पिता अज्जू मेव उम्र 25 साल को 300 किलो ब्रेजा कार से अवैध मछली का परिवहन करते हुए पकड़ा,आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 303, (2) BNS से पांच मत्स्य अधिनियम 379 भादवी की धारा में किया मामला दर्ज,