बबेरू: भदेहदू गांव में पटाखा छूटाते समय युवक गंभीर रूप से घायल सीएचसी बबेरू में कराया भर्ती
Baberu, Banda | Oct 19, 2025 बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव निवासी तेज बहादुर उर्फ चुन्नू पुत्र रामपाल उम्र करीब 22 वर्ष यह आज रविवार की शाम करीब 6:00 बजे,अपने घर पर पटाखा छूटा रहा था। तभी पटाखा मिस हो गया, मिस पटाखा को हाथ में पकड़ लिया, जैसे ही हाथ में पटाखा पकड़ा तभी पटाखा विस्फोट हो गया जिसके हाथ में गंभीर चोटे आई है,परिजनों के द्वारा सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया।